कौल्लू बैण्ड – सुवारी ग्वास 8 किमी मोटर पर लोग जान-जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। 1.32 करोड़ खर्च होने के बाद भी मोटरमार्ग खस्ताहाल है। डामरीकरण उखड़ने के बाद लोग इस मार्ग पर परेशानियों का सामना करते हैं।
कौल्लू बैण्ड-सुवारी ग्वास मोटर मार्ग बदहाल
लोक निर्माण विभाग डिविजन रूद्रप्रयाग द्वारा कौल्लू बैण्ड – सुवारी ग्वास 8 किमी मोटर मार्ग के डामरीकरण व विस्तारीकरण पर 1 करोड़ 32 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है। मोटर मार्ग पर जगह-जगह डामरीकरण के उखड़ गया है। आलम ये है कि राहगीरों को जान-जोखिम मे डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है।
लोगों ने की जल्द से जल्द ठीक करने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि शासन द्वारा मोटर मार्ग के डामरीकरण व विस्तारीकरण के लिए स्वीकृत धनराशि का धरातलीय क्रियान्वयन न होने से मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है। बरसात पहले सड़क पर हुए गड्ढों को भरकर विभाग ने अतिश्री कर ली। लेकिन बरसात के बाद डामरीकरण फिर उखड़ गया है और अब स्थिति और भी बेकार हो गई है। स्थानीय लोगों ने जल्द स जल्द इस मार्ग को ठीक करने की मांग की है।