शंखनाद INDIA / महाकुंभ के 11 मार्च को होने वाले पहले शाही स्नान के लिए अखाड़ो का स्नान का क्रम और समय तय कर लिया गया है। 11 मार्च को होने वाले शाही स्नान मे सबसे पहले जूना अखाड़ा स्नान करेगा। आईजी मेला संजय गुंज्याल ने कहा है कि किसी तरह का विवाद न हो, इसलिए स्नान का क्रम तय किया गया है।
जूना अखाड़ों को स्नान के लिए सुबह 11 बजे से लेकर 11ः30 बजे तक स्नान करने का समय दिया गया है। अखाड़ो को 30 मिनट का समय हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए दिया जा रहा है। 1 बजे से 1ः30 के बीच पंचायत अखाड़ा श्री निरंजनी और श्री महानिर्वाणी अखाड़ा 4 बजे से 4ः30 बजे के बीच स्नान करेगा।
फोटो साभार गूगल