रिटायरमेंट के बाद भी कई सैनिक नौकरी करते हैं. घर ना बैठकर वो दो पैसे कमाना जरुरी समझते हैं लेकिन ठीक सैलरी मिलती ही कहां है लेकिन  बता दें कि पूर्व सैनिकों के लिए एक अच्छी खबर है. जी हां उपनल ऋषिकेश एम्स के लिए आउटसोर्स आधार पर 500 सुरक्षा कर्मी और सुपरवाइजर की नियुक्ति करने जा रहा है। ऋषिकेश एम्स में सुरक्षा सेवाएं देने के लिए उपनल को डीजीआर आधारित कांट्रेक्ट मिला है।

बता दें कि एम्स में 500 विभिन्न पदों में 50 महिला सुरक्षा गार्ड का चयन का एम्स को दिया जाएगा। डीजीएम रि. कर्नल मनोज रावत  ने बताया कि पूर्व सैनिकों से आवेदन मांग गए हैं।   कर्मचारियों के चयन के लिए पहले आओ-पहले आओ की नीति नीति लागू की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 जुलाई तक ही किए  जा सकते हैं।

डीजीएम रि. कर्नल मनोज रावत ने यह भी बताया कि आज भी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने उपनल मुख्यालय आकर नियुक्तियों की जानकारी ली है। उन्होंने साफ कहा कि मानक पूरे करने वालों का ही चयन किया जाएगा। उ अगस्त महीने तक नियुक्तियां  कर दी जाएंगी। चयनित कार्मिकों को डीजीआर से तय दरों के अनुसार मानदेय मिलेगा। सामान्य गार्ड को  23000 रुपये, सशस्त्र सुरक्षा गार्ड को 26000 रुपये  और सुपरवाइजर को 27 हजार रुपये महीने के मिलेंगे.

ऋषिकेश एम्स में पद
सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के 15 पद हैं।  सामान्य सुरक्षा गार्ड 455 हैं। इनमें 50 महिलाएं होगी। सुपरवाइजर के 30 पद तय है। 10% पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इन कार्मिकों को सुरक्षा के लिए 3 पालियों में 24 घंटे तैनात किया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें