शंखनाद_INDIA/देहरादून: धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता व गंगा स्वच्छता मंच एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार में उत्तराखंड प्रदेश संयोजक रहे जितेंद्र सेमवाल ने भी दावेदारी ठोकी है। उनका कहना है कि पार्टी इस बार उन्हें जरूर टिकट देगी और वह भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा पहुंचेंगें।

सेमवाल ने बताया की पिछले 36 सालों से वह पार्टी संगठन से जुड़े हैं। संगठन तथा सरकार में मिले विभिन्न दायित्वों के जरिए क्षेत्र के लोगों की सेवा करने में लगे हैं। सेमवाल की दावेदारी को काफी मजबूत माना जा रहा है। क्षेत्र में उन्की सक्रियता को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता उन्हें विनिंग कैंडीडेट के तोर पर देख रहे है। धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के कई अहम इलाकों में उनका काफी दबदबा है।

 

जितेंद्र सेमवाल 1992 में राम जन्म भूमि आंदोलन में काफी सक्रिय रहे। 1995 से 2004 तक उन्होनें विश्व हिन्दू परिषद में संदठन मंत्री के तोर पर कार्य किया। 1999 से 2000 तक वह धर्म प्रसार समिति के प्रांत प्रमुख भी रहे। 2005 से वह भाजपा में सक्रिय हुए। सरकार में भी उन्हें कई दायित्व दिए गए।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें