शंखनाद INDIA/ झारखंड -: झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां पर पुलिस अपनी गाड़ी के पीछे स्ट्रेचर पर लाश को बांधकर हाइवे से थाने ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार रात को करीब 12 बजे मांडू के थाना प्रभारी शशि प्रकाश को फोन पर सूचना मिली कि बलसगरा मोड़ के पास एक दुर्घटना हुई है, और इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पेट्रोलिंग कर रही टीम को वहां भेजा गया।

सूचना के बाद मांडू पुलिस ने मांडू अस्पताल के डॉक्टरों से शव को घटनास्थल से लाने के लिए एंबुलेंस की मांग की, लेकिन एंबुलेंस नहीं थी।

पुलिस अस्पताल से सिर्फ स्ट्रेचर लेकर घटनास्थल पर पहुंची और लाश को स्ट्रेचर पर ही रखकर अपनी गाड़ी के पीछे बांधकर थाने ले आई. पुलिस की इस करतूत को जिले के SP प्रभात कुमार ने गंभीरता से लिया।

उन्होंने बताया कि SDPO रामगढ़ को मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।