Jan Aushadhi Diwas

Jan Aushadhi Diwas : केंद्र की मोदी सरकार ने यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों की स्थिति के बीच देश में मेडिकल छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी। अभी हाल ही में पीएम मोदी को यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य को लेकर दिग्विजय सिंह और नवीन पटनायक ने चिट्ठी लिखी थी।

Jan Aushadhi Diwas : सरकार के प्रयासों का लाभ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के प्रयासों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। जो इस अभियान से जुड़े हैं। आज सरकार को आप में से कुछ साथियों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आप सभी को जन औषधि दिवस की बहुत बहुत बधाई। जन औषधि केंद्र शरीर को दवा देते हैं, मन की चिंता को कम करने के लिए दवाएं हैं और ऐसे केंद्र भी हैं। जो पैसे बचाकर लोगों को राहत देते हैं।

Jan Aushadhi Diwas : 800 करोड़ रुपये से अधिक की दवाएं

आगे कहा कि दवा के नुस्खे के हाथ में आने के बाद लोगों के मन में यह आशंका थी कि मुझे नहीं पता कि दवा खरीदने में कितना पैसा खर्च होगा, वह चिंता कम हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में जन औषधि केंद्रों के माध्यम से 800 करोड़ रुपये से अधिक की दवाएं बेची जा चुकी हैं। इस वर्ष जन औषधि केंद्र के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग को लगभग 5,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। अब तक कुल करीब 13,000 करोड़ रुपये लोगों ने बचाए हैं।

Jan Aushadhi Diwas : हृदय रोग जैसी बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग जैसी बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक 800 से अधिक दवाओं की कीमत को भी नियंत्रित किया है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्टंटिंग और घुटने के प्रत्यारोपण की लागत नियंत्रण में रहे। कुछ दिन पहले सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।

Jan Aushadhi Diwas : सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बराबर फीस

जिसका फायदा गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा। हमने तय किया है कि निजी मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बराबर फीस लगेगी। आज देश में 22 एम्स हैं। सरकार का लक्ष्य देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज आने वाले सालों में खुलेंगे।

यह भी पढ़ें : UP Election : चुनावी ड्यूटी से लौट रहे तीन CRPF जवानों की सड़क दुर्घटना में मौत