जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि अब नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने का समय है. बीतें कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि अब्दुल्ला अब पार्टी संरक्षक की भुमिका निभाएंगे.
अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा. पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा. अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस जिम्मेदारी को संभाले.’
यह भी पढेः Shraddha Murder: शव के पास बैठकर आफताब पीता रहा गांजा, फिर किए 35 टुकड़े
1983 में अब्दुल्ला ने संभाली थी कमान
लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है. यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है.’ जानकारी के लिए बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने पहली बार 1983 में क्षेत्र की सबसे पुरानी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी. इस पार्टी ने 1947 में जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
चुनाव की तैयारियों में जुटी एनसी
फिलहाल नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है. बता दें कि अनुच्छेद 370 के हटने और जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा छिनने के बाद यहां पहले विधानसभा चुनाव होंगे.