प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। लेकिन पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
मलबा आने के कारण प्रदेश की 104 सड़कें बंद
उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में आसमान आफत बरस रही है। प्रदेश में बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह मलबा आ गया है। जिससे छह राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 187 सड़कें बंद हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की 104 सड़कें शामिल हैं।