शंखनाद INDIA
आवास मंत्री बंशीधर भगत ने विकास प्राधिकरणों ने नक्शा पास कराने के लिए जरूरी शुल्क की दरें घटाने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद बंशीदर भगत ने आवास विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को विकास प्राधिकरणों में नक्शा पास करने की फीस कम कने काक प्रस्ताव तैयार करने को कहा। भगत ने कहा कि अभी लोगों को नक्शे के लिए विकास शुल्क, सब डिविजनल शुल्क, मानचित्र शुल्क, लेबर सेस अलग अलग चुकाना पड़ता है। इस व्यवस्था को सरल करते हुए अब एक ही शुल्क रखा जाए। मंत्री बंशीधर भगत ने कहा, कि प्रदेश सरकार विकास प्राधिकरणों के मामले में वर्ष 2016 की स्थिति बहाल कर चुकी हैं। लेकिन, जहां अब भी विकास प्रधिकरण हैं, वहां भी नक्शा पास कराने की दरें कम की जाएंगी। इस विषय पर गठित की गई कमेटी होली के बाद बैठक कर अंतिम निर्णय लेगी।