शंखनाद_INDIA/दिल्ली: भारतीय टीम ने पहले वार्म अप मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा अपना जज्बा दिखाया है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 188/5 का स्कोर बनाया और 189 रनों के टारगेट दिया, जिसमें विराट एंड कंपनी ने एक ओवर पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही, लेकिन एक बार फिर से मुकाबले में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए। साथ ही राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने भी कुछ खात कमाल नहीं दिखाया जिसके चलते कैप्टन कोहली के लिए परेशानी बढ़ा गई। टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बढ़िया शुरुआत देखने को मिली। पहले विकेट के लिए केएल राहुल और ईशान किशन ने 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े। शानदार लय में नजर आ रहे राहुल ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनकी विकेट मार्क वुड ने चटकाई। कप्तान विराट कोहली (11) और सूर्यकुमार यादव (8) ने निराश किया और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं ऋषभ पंत ने 14 गेंदों पर नाबाद (29) और हार्दिक पंड्या ने 10 गेंद पर नाबाद (12) रन बनाए।
वही इंग्लैंड के खिलाफ ईशान किशन को रोहित शर्मा के स्थान पर ओपनिंग करने का मौका मिला और उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली। ईशान रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर लौटे। ईशान फिलहाल बहुत ही बढ़िया फॉर्म में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।