IPL 2022 Date and Venue :

IPL 2022 Date and Venue : ipl के मैचो को लेकर बड़ा अपडेट             

Ipl  का इंतजार धीरे-धीरे खत्म हो सकता है. बहुत जल्द टीम की बोली के साथ-साथ आईपीएल कब होना है डेट घोषित  हो सकती है  रिपोर्ट के मुताबिक  मुंबई और पुणे में सारे मैच कराए जा सकते है .समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 27 मार्च (रविवार) या दो अप्रैल (शनिवार) को हो सकती है।

IPL 2022 Date and Venue : आईपीएल के बीच कम से कम 14 दिनों का

लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मैच और आईपीएल के बीच कम से कम 14 दिनों का अंतर होना चाहिए। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 18 मार्च को तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत दो अप्रैल से हो सकती है, लेकिन ज्यादा फ्रेंचाइजियों 27 मार्च को लेकर अपनी सहमति जताई है। बोर्ड इस पर अंतिम फैसला 20 फरवरी को ले सकता है.

IPL 2022 Date and Venue : नीलामी बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को

आईपीएल ने इससे पहले शनिवार को नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों को लेकर आधिकारिक एलान किया था। आईपीएल की नीलामी बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होनी है। इसे लेकर बोर्ड ने बैठकर में एक बार फिर से सभी फ्रेंचाइजियों को कह दिया है.

IPL 2022 Date and Venue

यह भी पढे- उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें 

IPL 2022 Date and Venue  : नीलामी की तारीखों में बदलाव नहीं होगा।

नीलामी की तारीखों में बदलाव नहीं होगा। इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 350 से 400 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘कुल 1214 खिलाड़ियों (896 भारतीय और 318 विदेशी) ने आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।’’