शंखनाद/INDIA
इस साल होने वाले इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है| इस साल टूर्नीमेंट का आगाज भारत में ही होगा| IPL की शुरूवात 9 अप्रैल से होगी| सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा| वहीं सीजन का फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| आईपीएल संचालन परिषद के मुताबिक मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा|
लीग स्टेज में हर टीम चार मैदानों पर मुकाबले खेलेगी। 56 लीग मैचों मे से चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरू में 10-10 मैच होंगे| अहमदाबाद में 8 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर कोई मुकाबला नहीं खेलेगी। हर टीम छह में से चार मैदानों पर अपने लीग स्टेज के मैच खेलेगी।
टूर्नामेंट में 11 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे| दिन के मैच साढ़े तीन बजे से जबकि रात के मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू किए जाएंगे | इस बार टूर्नामेंट के कार्यक्रमों को इस तरह से तैयार किया गया है कि लीग चरण में प्रत्येक टीम को केवल तीन बार दौरा करने की जरूरत पड़ेगी| IPL के शुरूवाती मैच में दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी हालांकि टूर्नामेंट में दर्शकों को शामिल करने का फैसला अंतिम चरणों में लिया जाएगा|