शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली : उत्तराखंड में क्या कम ही पेट्रोल- डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। वही अब जो गैस के दामों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी जा रही हैं। दिवाली से पहले एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने एक ही झटके में 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर काम दाम 265 रुपये बढ़ा दिया है। दिल्ली में 19 Kg कमर्शियल गैस की कीमत 1733 रुपये से बढ़कर 2000.50 रुपये पहुंच गई है। मुंबई में कमर्शियल गैस की कीमत 1685 रुपये से 1950 रुपये पर पहुंची गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2073.5 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1805.50 रुपये थी। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 2133 रुपये हो गया। पहले कीमत 1867.5 रुपये थी।दिल्ली में 19 Kg कमर्शियल गैस की कीमत 1733 रुपये से बढ़कर 2000.50 रुपये पहुंच गई है। मुंबई में कमर्शियल गैस की कीमत 1685 रुपये से 1950 रुपये पर पहुंची गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2073.5 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1805.50 रुपये थी। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 2133 रुपये हो गया। पहले कीमत 1867.5 रुपये थी। आगे पढ़े

क्या हैं राहत की बात

अभी बिना सब्सिडी वाले सोई गैस सिलेंडर यानि 14.2 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये पर बरकरार है। आपको बात दें कि पिछले महीने अक्टूबर में तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया था। फिलहाल, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं। मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 899.50 रुपये हैं, कोलकाता में भाव 926 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपये है।