शंखनाद INDIA/नई दिल्ली

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज पर जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर हैं। दोनों टीमो के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के सभी मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 23 मार्च, दूसरा 26 मार्च,  और तीसरा 28 मार्च को खेला जाएगा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास भारतीय टीम को वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनाने का मौका हैं। अगर टीम इंडिया तीनों मैचों को जीतकर,  इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर,  टीम इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर देती है, तो वनडे रैंकिंग में नबंर 1 हो जाएगी और उसका इंग्लैंड से एक अंक ज्यादा हो जाएगा।
इंग्लैंड फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नबंर 1 पर है। उसके 123 रेटिंग हैं। टीम इंडिया 117 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। टीम इंडिया की नजर इस बार सिर्फ सीरीज जीत नहीं, बल्कि इंग्लैंड से नबंर 1 का ताज छीनने पर होगी।