शंखनाद. INDIA दिल्ली।  सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) द्वारा कुल 2,325 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली गई हैं। इसमें योजना सूचना अधिकारी, योजना आयतन अधिकारी, योजना सहायक पदों पर नियुक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार बीपीएनएल की अधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाकर 30 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें की इस विभाग द्वारा जारी इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख का इंतजार ना करें। समय बचाते हुए सभी जरूरी सूचनाओं को विस्तृत से पढ़ते हुए अभी से आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दें।

 

बीपीएनएल आवेदन शुल्क की ये है जानकारी

पदों के नाम                            शुल्क

योजना सूचना अधिकारी      –    590    रुपये
योजना आयतन अधिकारी    –    708    रुपये
योजना सहायक                –     826    रुपये

कैसे करें बीपीएनएल भर्ती 2021 के लिए आवेदन?

1. बीपीएनलएल की अधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com जाएं।

2. वेबसाइट के होमपेज में “Apply Online” पर क्लिक करें।

3.  एक नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसके बाद “Apply Online Link” पर क्लिक करें।

4.  आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसके बाद अपनी निजी जानकारियां फॉर्म में भरें।

5. बताए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें और साथ में दस्तावेजों को अटैच करें।

6. आवेदन फॉर्म पर ठीक से नज़र डालें और फिर उसे जमा कर दें।

7. इसके बाद अपनी भविष्य की जरूरत को देखते हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें

क्या है पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता?

योजना सूचना अधिकारी     – इस पद के लिए किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है और मार्केटिंग के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
योजना आयतन अधिकारी  – इस पद के लिए किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से  12वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा एवं मार्केटिंग में अनुभव होना जरूरी है।
योजना सहायक             –  इस पद  के लिए किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से 10वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा एवं मार्केटिंग में अनुभव होना अनिवार्य है।

बीपीएनएल चयन की प्रक्रिया ?
बीपीएनएल द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के प्रदर्शन के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा। इसमें लिखित परीक्षा के लिए 50 अंक और साक्षात्कार के लिए 50 अंक मिलेंगे।

क्या है बीपीएनएल 2021 की परीक्षा प्रणाली?

छात्रों के लिए 50 अंकों की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी।
किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग गलत जवाब देने पर नहीं होगी।
ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे।
हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, मार्केटिंग, बेसिक प्रिंसिपल ऑफ कंप्यूटर जैसे प्रत्येक विषयों से 10 सवाल पूछे जाएंगे और इन सभी सवालों के 10 अंक मिलेंगे। इन्हें पूरा करने के लिए 30 मिनट का समय उपलब्ध होगा।

कितना मिलेगा वेतन ?

पदों के नाम                            वेतन

योजना सूचना अधिकारी      –    20  हजार रुपये प्रति महिना
योजना आयतन अधिकारी    –    22  हजार रुपये प्रति महिना
योजना सहायक                –     25  हजार रुपये प्रति महिना

बीपीएनएल एडमिट कार्ड 2021

बीपीएनएल एडमिट कार्ड आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा, जिन्होंने भी इन तीनों पदों पर अपने आवेदन पत्र भरें हैं। इसके बाद साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड मिलेगा।

कब आएंगे बीपीएनएल 2021 पदों की भर्ती के नतीजे?
बीपीएनएल 2021 पदों की भर्ती के नतीजें अधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम नतीजे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उपलब्ध होंगे।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें