उत्तराखंड (Uttarakhand) के औली में भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच मिलिट्री एक्सरसाइज (Military Exercise ) युद्धाभ्यास-2022 जारी है. यह युद्धाभ्यास हर साल होता है. इस बार ये उत्तराखंड के औली में हो रहा है.
उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली (Chamoli) के औली में भारतीय और अमेरिकी सेना का सयुंक्त युद्ध अभ्यास चल रहा है. दोनों देशों की संयुक्त सेना रुस के एमआई- 17 (MI) वी 5 हेलीकॉप्टर के जरिए युद्ध अभ्यास कर रही है. युद्ध अभ्यास में सेना ऊंचाई वाले इलाके में हेली बार्न ऑपरेशन को अंजाम देगी.
उत्तराखंड के औली में चल रहे युद्ध अभ्यास के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने निहत्थे युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया. भारतीय सेना के जवानों ने युद्ध अभ्यास के दौरान एमआई-17(MI-17) से कई ऑपरेशन की मॉक ड्रील भी की.
अमेरिकी सेना के साथ भारतीय सेना का ये युद्ध अभ्यास चीन (China) से लगे जिले चमोली (Chamoli) में हो रहा है, जहां दोनों देशों की सेना सयुक्त रुप से युद्ध अभ्यास कर रही हैं, वहां से चीन बॉर्डर (China Border) करीब 100 किमी दूर है. इतने ऊंचे इलाके में भारतीय सेना पहली बार किसी मित्र देश की सेना के साथ मिलिट्री एक्सरसाइज (Military Exercise ) कर रही है.
यह भी पढ़े…
UttaraKhand: शुरू हुई पवनहंस हेली सेवा, ये हैं देहरादून- हल्द्वानी, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के टिकट प्राइस
हेली बॉर्न (Heli Burn) सेना के लिए काफी अहम ऑपरेशन में फौजी हेलीकॉप्टर (Army Helicopter) से निश्चित जगह पर रस्सियों के साहरे उतरते हैं. 26 नवंबर 2008 (26 November 2008) को मुंबई के ताज होटल (Taj Hotel) में आतंकी हमले के बाद कार्रवाई इसी तकनीक ने की गई थी.