शंखनाद INDIA/पंकज डसीला/उत्तराखंड -: उत्तराखंड जलसंस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मोर्चा से जुड़े लोगों ने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

बुधवार को दूसरे दिन जलसंस्थान कार्यालय परिसर पर बैठे कर्मचारियों ने प्रत्येक माह समय पर वेतन का भुगतान न होने पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि वेतन खाता एवं राजस्व संग्रह खाता आदि के एक न होने से कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है।

ठेकदारी प्रथा को समाप्त कर विभागीय संविदा करने की मांग की। उन्होंने संविदा कर्मचारियों को प्रत्येक माह दस तारीख तक वेतन का भुगतान करने की मांग की। दिसंबर 2019 से वर्तमान तक सीपीएफ एवं पेंशन अंशदान की धनराशि मुख्यालय को प्रेषित नहीं हो सकी है। जिसके कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण में विलंब हो रहा है।