Increase in the salary of the honorable in Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा सत्र गैरसैंण में वेतन संशोधन विधेयक पास होने के बाद मुख्यमंत्री, मंत्री, विधानसभा सचिव, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, विधायक के वेतन में वृद्धि हुई है.
विधायकों और मंत्रियों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी कर दी गई है.
उत्तराखंड सरकार के कानून विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, विधायकों को अब हर महीने 1 लाख 60 हजार रुपये मिलेंगे, जो पहले 95 हजार रुपये मिलते थे.
मुख्यमंत्री के वेतन 1 लाख 35 हजार रुपये से बढ़कर 2 लाख 5 हजार रुपये कर दिया गया है. मंत्रियों और नेताओं प्रतिपक्ष का वेतन अब बढ़ कर 1 लाख 90 हजार रुपये हो गया है, जो पहले 1 लाख 30 हजार रुपये था. जबकि विधानसभा अध्यक्ष का वेतन 1 लाख 32 हजार रुपये से बढ़कर 1 लाख 95 हजार रुपये किया गया है.
अधिसूचना के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष का मूल वेतन 1लाख 28 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है.
वहीं संसदीय सचिव के वेतन और भत्ते को भी मौजूदा 1 लाख 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 75 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है.