उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक हिंदू युवती से विवाह करने के बाद वलीमा कार्यक्रम आयोजित करना एक डॉक्टर को भारी पड़ गया। हिंदू संगठनों के विरोध और हंगामे के बाद वलीमे का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिया खेल मोहल्ले निवासी दंत चिकित्सक अदनान अंसारी (29) ने रविवार रात एक स्थानीय मैरेज लॉन में वलीमे का कार्यक्रम आयोजित किया था। अदनान ने दिल्ली की नीलम नामक हिंदू युवती से 12 सितंबर 2025 को दिल्ली की एक अदालत में विवाह किया था। इसी विवाह के उपलक्ष्य में वलीमे का आयोजन किया गया था।

जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता विवाह स्थल पर पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हिंदू युवती से विवाह और वलीमे के आयोजन पर आपत्ति जताई। हिंदूवादी नेता राजेश अवस्थी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अदनान के परिजन वलीमे की दावत कर रहे हैं, जिसके बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। बाद में पुलिस को भी सूचना दी गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने स्वयं वलीमा कार्यक्रम रद्द करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वलीमे के लिए निमंत्रण पत्र भी छपवाए गए थे, जिसमें दुल्हन का नाम नीलम अंसारी दर्ज था। नीलम दिल्ली में एमबीए करने के बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं।

इस मामले में हिंदू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अदनान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।