शंखनाद. INDIA नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई टिहरी में थे। मुख्यमंत्री ने वहां एक जनसंवाद कार्यक्रम रखा था। जनसंवाद कार्यक्रम में टिहरी के प्रधानों ने मनरेगा से संबंधित तमाम समस्याएं सीएम के सामने रखी। प्रधानों का कहना था कि कुछ योजनाएं उन पर थोपी जाती है। महिला प्रधान ने मनरेगा में दिहाड़ी कम से कम 300 रुपए करने की मांग की तो कुछ ने ग्रामीणों को स्वरोजगार करने के लिए सरकारी भूमि का आवंटन करने की मांग की। सीएम ने कहा कि वह उनके सुझावों को शासन स्तर पर देखेंगे। उन्होंने सरकार की योजनाएं भी प्रधानों और वहां माैजूद लोगों को बताई। इस अवसर पर टिहरी के विधायक धन सिंह और जिला अधिकारी इवा श्रीवास्तव भी मौजूद थी।