शंखनाद INDIA/  #

सतपुली थाने द्वारा की गई तुरन्त कार्यवाही 12 घण्टे में सकुशल बरामद किया नाबालिक को, अपहरणकर्ता को भेजा जेल | संतोष सिंह पुत्र श्री सुरजीत सिंह निवासी ग्राम बरसुडी स्यालीनी लगूर वाला 2 तहसील सतपुली पौड़ी गढ़वाल उम्र 20 वर्ष को नाबालिक बालिका के साथ पकड़ा गया | नाबालिक बालिका को भगा ले जाने का ८ फरवरी को मुकदमा राजस्व विभाग में दर्ज किया गया था, जिसके बाद यह मामला जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल को सोंपा, जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए सतपुली थाने की म0उ0नि0 लक्ष्मी सकलानी थाना सतपुली के सुपुर्द की गयी।

जिसके पश्चात लक्ष्मी सकलानी द्वारा अपहर्ता व अभियुक्त की तलाश में त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घण्टे में नाबालिक बालिका और सकुशल बरामद कर, परिजनों के सुपुर्द किया गया | वहीँ अपहर्ता व अभियुक्त को गिरफतार कर अभियुक्त को कोटद्वार से बरामद कर पीड़िता को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया व अभियोग मे धारा 376 भादवी व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय जिला एंव सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम में म0उ0नि0 लक्ष्मी सकलानी, कान्स. 330 ना0पु0 देशराज, कान्स. 338 नापु0 अर्जन सिंह, कान्स. हरीश (CIU) शामिल रहे | इस मोके पर थानाध्यक्ष संतोष पैन्थवाल ने टीम को उनकी कामयाबी पर बधाई दी |