UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठगों का जाल बिछा हुआ है जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अलग अलग तरीकों से पैसों की धोखाधड़ी की जा रही है जिससे लोग परेशान है. लेकिन अब उत्तराखंड में जहर खुरानी भी एक्टिव हो गए हैं ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरुर है.

जी हां बता दें कि दिल्ली से उत्तराखंड के गदरपुर आ रहे एक युवक जहर खुरानी का शिकार हो गया. युवक इस्लामनगर, गदरपुर निवासी है जिसका नाम नदीम खान पुत्र नियाज खान है. युवक ने बताया कि 30 जून की शाम वह दिल्ली से रुद्रपुर के लिए बस में बैठा था। तभी उसके बगल में एक अन्य युवक आकर बैठ गया। दोनों के बीच बातचीत हुए।

UTTARAKHAND NEWS

वहीं कुछ देर बाद युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक ऑफर की जो उसने पी ली। इसके कुछ समय बाद वह बस में बेहोश हो गया और डीडी चौक पर पड़ा रहा।युवक का आरोप है कि वो युवक उसका बैग ले गया जिसमे 1. 25 लाख, सोने की अंगूठी, चेन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, डाइविंग लाइसेंस, दो एटीएम, मोबाइल थे। जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की औऱ वो डीडी चौक पर बेहोश मिला। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने दोनों बैंक की स्टेटमेंट चेक किए तो दोनों खातों से 5.40 लाख रुपये भी गायब थे।

UTTARAKHAND NEWS

पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की और  आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने औऱ अपने सामान की बरामदगी की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, इसके लिए रोडवेज स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें