kawad yatra, uttarakhand news

देहरादून : आज से उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा शुरु हो गई है. श्रद्धालुओं का उत्तराखंड आना शुरु हो गया है. गंगा जल भरने के लिए लोगों का जमावड़ा आज से लगना शुरु हो गया है लेकिन बता दें कि यात्रा पर आने के लिए रजिस्ट्रेशन भी जरुरी है वरना गर्मी में आपका हाल बेहाल हो सकता है. इसकी सूचना उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. पुलिस ने लिखा कि महत्वपूर्ण सूचना, कांवड़ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि कृपया यात्रा पर आने से पूर्व अपना पंजीकरण अवश्य करायें जिससे आपकी यात्रा सुगम हो और पुलिस को भी यात्रा प्रबंधन में सहायता मिले।

ऐसे करें आवेदन

कांवड़िए https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए आपको तीन स्टेप से गुजरना होगा। सबसे पहले https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad  वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएं। मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद एसएमएस से ओटीपी मिलेगा। उसे मोबाइल में दर्ज करना होगा और इसके बाद मांगा गया पूरा विवरण भरने के बाद पंजीकरण का बटन दबाना है। जिससे आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

कांवड़ मेला के नोडल अधिकारी व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा पर आने से पहले कांवड़िए अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। जिससे उनकी यात्रा सुगम हो और पुलिस को भी यात्रा प्रबंधन में सहायता मिले। कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त धर्मनगरी पहुंचते हैं। दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित रही। इस बार कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने का अंदाजा लगाया जा रहा है।