शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

देश में कोरोना महामारी ने भयानक रूप ले लिया है जिसने कई राज्यों की चिंताओं को बढ़ा दिया है| देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई तो कई जगहों पर नाइट कर्फयू  लगा दिया गया है| वहीं दिल्ली में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं|  जिसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज आपातकालीन बैठक बुलाई|  बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस की जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना के ट्रसिंग और ट्रेकिंग बढ़ाने की जरूरत है|  सीएम कोजरावाल ने कहा कि जिस तरह से कोरोना पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है उसके मद्देनजर दिल्ली में वैक्सिनेशन को अब युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाएगा| अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सिन की डोज मिले तो 3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को टीका लग जाएगा| उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिन देने पर जोर दे रही है|  इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना के नियमों का पालन करें और मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल लगातार करें|

सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोगों को बढ़ते कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है| उन्होंने बताया कि हम लगातार विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं| अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर रोज 30-40 हजार कोरोना की वैक्सीन लग रही है। अब हम इसे बढ़ाकर सवा लाख तक ले जा रहे हैं। हम वैक्सीन केंद्रो की संख्या 500 से बढ़ाकर 1,000 करेंगे। सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक है। अब इसे बढ़ाकर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया जाएगा।