शंखनाद INDIA / हाईकोर्ट ने हरिद्वार कुंभ में भीड़ नियंत्रण समैत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सुनवाई की। इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने कोर्ट को बताया कि यदि रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान (डीआरडीओं) ने 1000 बेड के अस्पताल को हरिद्वार में संचालित कर दिया तो उसके लिए राज्य सरकार स्टाफ की पूर्ण व्यवस्था करेगी। साथ ही केंद्र सरकार भी सेना के चिकित्सक भी मुहैया कराएगी। राज्य सरकार की मेला व्यवस्थाओं को लेकर नााराजगी जताते हुए कोर्ट ने तीन मार्च को मुख्य सचिव व मेलाधिकारी को विस्तृत शपथपत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने वर्चुअली पेश होकर कोर्ट को बताया कि यदि आवश्यक पड़ी तो सेना के चिकित्सकों की उपलब्धता भी कुंभ मेले के लिए की जाएगी। कोर्ट ने कहा कि मेलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट में यह भी बताना होगा। कि जो श्रद्धालु आ रहे हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था किस प्रकार से होगी। स्नान के बाद अल्प विश्राम व कपडे़ बदलने के लिए क्या व्यवस्था की गई है। इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के राज्यों के स्वास्थ्य कर्मियों की भी मदद ली जा सकती है।
फोटो साभार गूगल