शंखनाद INDIA / देहरादून : बीते महीने टॉप 5 एसयूवी की सेल में उछाल देखने को मिला है। 5 में से 3 मॉडल्स ने बीते साल अक्टूबर के मुकाबले ग्रोथ दर्ज की। जबकि एक एसयूवी की बिक्री घटी है। Hyundai Venue अक्टूबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। इसकी 10,554 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल अक्टूबर में बेची गईं 8,828 यूनिट्स के मुकाबले 19.5 फीसदी ज्यादा है। वेन्यू ने किआ सेल्टोस को भी पछाड़ दिया जो 10,448 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे पायदान पर रही है।

ये रही टॉप 5 लिस्ट

तीसरे नंबर पर रही Tata Nexon ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनी हुई है। इसने साल दर साल बिक्री में 46.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में नेक्सन की 10,096 यूनिट्स बेची हैं। लिस्ट में चौथे और पांचवें पायदान पर Tata Punch और Maruti Vitara Brezza रहीं। टाटा पंच कंपनी की हाल ही में माइक्रो एसयूवी है, जिसकी अक्टूबर में 8,453 यूनिट्स बिकीं। वहीं विटारा ब्रेजा ने 8,032 यूनिट्स की बिक्री की, जो साल दर साल बिक्री में 33.5 फीसदी की गिरावट है।