चौखुटिया /ग़णेश जोशी

भिकियासैंण बाजार में निकाली वि शाल रैली विभिन्न संगठनों के अलावा ग्रामीण हुये शामिल

एक सितंबर को तहसील भिकियासैंण के सेलापानी में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दलित नेता जगदीश चन्द्र की हुई हत्या के विरोध में विभिन्न संगठनों और ग्रामीणों ने भिकियासैंण बाजार में विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया तथा दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवायी कर तीन माह में सजा देने की मांग की है।
‌  रविवार को भीम आर्मी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी,शिल्पकार सेवा समिति, उत्तराखंड छात्र संगठन परिवर्तनकारी छात्र संगठन, प्रगतिशील एकता मंच सहित रामनगर, अल्मोड़ा, बेतालघाट, रानीखेत, द्वाराहाट,सल्ट स्याल्दे, ताड़ीखेत, भिकियासैंण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने नगर के गगास पुल से जगदीश हत्याकांड के विरोध में नारेबाजी के साथ बाजार में तीन किलोमीटर की दूरी तक रैली निकाली। रैली में महिलाओं तथा युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की इस दौरान जगदीश के हत्यारों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर भी जमकर नारेबाजी की गई। रैली में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी,भीम आर्मी के कुमाऊं संयोजक गोविंद बौद्ध, शिल्पकार सेवा समिति अध्यक्ष धनीराम टम्टा,अमित पुरवानी, विजय कुमार, प्रभात ध्यानी,भोले शंकर, वंशीधर,बसंत चौधरी, देवेन्द्र कुमार, आंनन्दी वर्मा, भारती पांडे,माया चिलवाल,डा.उमा भट्ट, बसन्ती पाठक, प्रदीप पांडेय,श्यामसिंह,चंद्रशेखर,रमेशचंद्र,गोबिंदराम,नरेशचंद्र आदि शामिल रहे।