mausam मौसम

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। आज भी प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के दस जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। जहां निचले इलाकों में बारिश होने के आसार हैं तो वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में आज दस जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून,रुद्रप्रयाग, टिहरी,पौड़ी, चमोली,और चंपावत में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि प्रदेश के ढाई हजार से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

देहरादून में सुबह से ही छाए हैं बादल

बात करें राजधानी देहरादून की तो दून में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में धूप और बादल की आंख मिचौली जारी है। वहीं चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है। चमोली के माणा में हुए हिमस्खलन के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अगर बर्फबारी होती है तो रेस्क्यू में परेशानी आ सकती है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है और 47 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है।