Hoisted Flag In Gairsain : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण एवं कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने तिरंगे रंग के गुब्बारों को आकाश में उड़ा कर आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया|

बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के बाद जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा भराड़ीसैड विधानसभा परिसर में पहुंचे| आपको यह भी बता दें कि उत्तराखंड विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूडी भूषण पहली बार भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंची , इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा भवन का निरीक्षण भी किया साथ ही उपस्थित विधानसभा के अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी भी ली| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश आज आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है।

वहीं दुसरी ओर गैरसैंण के मुद्दें एक बार फिर तूल पकड़ा कई लोगों ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा , लोगों की ओर से कहा ये जा रहा है कि गैरसैंण में झंडा तो फहराया लेकिन गैरसैण में विधानसभा सत्र नहीं करवा पाए लिहाज़ा गैरसैंण के नाम पर राजनीति खूब हो रही है।