शंखनाद INDIA/ देहरादून

देहरादून में 2 अप्रैल से ऐतिहासिक श्री झंडा जी मेले की शुरूवात हो जाएगी| श्री  झंडे जी के आरोहण व मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं| इस बार पंजाब के रोपड़ के जैलसिंह नगर निवासी जसवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्‍य मिलेगा। दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने मेला प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को मेले को लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी किए। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने अपने संदेश में सभी संगतों व श्रद्धालुओं के लिए कोरोना वायरस से बचाव की एडवाइजरी भी जारी की|  उन्होंने सभी से मेले में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने की अपील की|  बता दें कि झंडे मेले में देश विदेश सो हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं|

मालूम हो कि दून के संस्थापक श्री गुरु राम राय महाराज के जन्मदिवस के रूप में हर साल दरबार साहिब देहरादून में झंडे जी मेले का आयोजन किया जाता है।