शंखनाद INDIA / शिमला। कल यानी सोमवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। उपचुनावों में मिली हार के बाद ये पहली कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जिसमें कई अहम फ़ैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में धर्मशाला में होने वाले शीतकालीन सत्र की तारीखों पर भी कैबिनेट में मुहर लग सकती है। बता दें कि दिसंबर महीने में शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाता है।

पिछली मर्तबा धर्मशाला में होने वाला शीतकालीन सत्र कोरोना की भेंट चढ़ गया था।इसके अलावा स्कूलों को खोलने को लेकर भी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। क्योंकि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच क्यास लगाए जा रहे हैं सरकार कैबिनेट बैठक में कोरोना बंदिशें लगाने पर भी विचार कर सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद इस बात के संकेत दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में यदि बढ़ते मामलों को रोकने के लिए बंदिशें लगानी पड़ी तो लगाई जाएंगी। बीते 24 घंटो के दौरान भी 6 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।