Hijab News : हिजाब विवाद के मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट में आज भी सुनवाई हो रही है। हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार से कॉलेज दोबारा खोल दिए गए हैं। लेकिन, आज भी प्रशासन और छात्राओं के बीच की रस्साकशी जारी रही। राज्य के कुंडापुर सरकारी कॉलेज में कॉलेज प्रशासन ने हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को वापस घर भेज दिया। कॉलेज ने इन छात्राओं को हिजाब उतारने के लिए एक अलग कमरा दिया था, लेकिन छात्राओं ने कहा कि वे अदालत के अंतिम फैसले की प्रतीक्षा करेंगी और तब तक कक्षा में नहीं जायेंगीं। इससे पहले हिजाब पहनी छात्राओं को जब कॉलेज के गेट पर रोका गया तो वे सड़क पर बैठ गयीं और प्रदर्शन करने लगीं।
Hijab News : हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को भेजा वापस
विजयपुरा सरकारी कॉलेज में भी हिजाब को लेकर विवाद देखा गया। यहां हिजाब पहनी छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल से बहस की और हिजाब पहनकर क्लास करने की अनुमति नहीं दिये जाने पर सवाल उठाये। छात्राओं ने बहस करते हुए कहा कि जब तक अदालत का अंतिम आदेश नहीं आ जाता है तब तक उन्हें क्लास में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इन छात्राओं ने घर वापस जाने से भी मना कर दिया और कहा कि उन्हें शिक्षा और हिजाब दोनों चाहिए।
Hijab News : कर्नाटक के गृह मंत्री ने दी चेतावनी-कोर्ट के आदेश का करना होगा पालन
विवाद के बीच राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने सख्त लहजे में कहा है कि यूनिफॉर्म के संबंध में दिये गये अदालती आदेश का सभी को पालन करना होगा और हिजाब पहनने या भगवा गमछा डालने की छात्रों या किसी अन्य की मांग के बारे में विचार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर कानून और देश के संविधान का पालन नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने भी छात्रों ने अनुरोध किया है कि वे क्लास करें और राज्य के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
Hijab News : यूपी से एमपी तक दिख रहा है हिजाब विवाद का असर
हिजाब विवाद का असर यूपी से एमपी तक दिख रहा है। ग्वालियर में इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने भगवा यात्रा निकाली लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया और यात्रा निकाल रहे लोगों को हिरासत में लिया गया। यात्रा में शामिल भगवा ब्रिगेड आपत्तिजनक पोस्टर लिए हुए थे और कुछ लोग हॉकी स्टिक भी पकड़े हुए थे। इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को घेर लिया और इनसे तख्तियां भी छीन लीं।
मध्य प्रदेश के दतिया में भी एक कॉलेज में हिजाब को लेकर हंगामा मचा है। यहां के एक सरकारी कॉलेज के प्राचार्य ने हंगामे के बाद जब हिजाब या अन्य किसी धार्मिक पहचान वाले वस्त्र में कॉलेज आने पर रोक लगा दी तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ किया कि प्रदेश में हिजाब पर बैन का कोई प्रस्ताव नहीं है और प्राचार्य के आदेश की जांच की जाएगी।
वहीं, आगरा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ताजमहल जाने से रोक दिया। विश्व हिंदू परिषद ने ताजमहल में भगवा पहन के हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था जिसको लेकर पुलिस ने रोक दिया। अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय में आज बुर्का-टोपी बैन करने के लिए हिन्दूवादी छात्रों के एक समूह ने प्रॉक्टर डॉ मुकेश भारद्वाज को ज्ञापन दिया। छात्र विरोध के तौर पर आज भगवा गमछा को लपेटकर क्लास में बैठे और कॉलेज में नारेबाजी की। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि तुम हिजाब पहनकर आओगे, हम भगवा को लहराएंगे। बुर्का-टोपी बैन करो।
यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh : पहाड़ियों के बीच एक और अमरनाथ