Corona New Variants : दुनिया में कोरोना के नये वैरिएंट के आने के साथ ही भारत में स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। केंद्र ने 21 अगस्त को एक उच्च स्तरीय बैठक की और सभी राज्यों से कोरोना पॉजिटिव नमूनों की जीनोम सीक्वेसिंग बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही वैश्विक वेरिएंट पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी गई। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने विचार-विमर्श के बाद इस बात पर प्रकाश डाला कि हालांकि देश में कोविड की स्थिति स्थिर बनी हुई है और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियां तैयार हैं, लेकिन राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और श्वसन संक्रमण के मामलों पर खास नजर रखने की जरूरत है।

Corona New Variants : नये ग्लोबल वैरिएंट पर नजर

बैठक में स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने सभी को वैश्विक कोविड-19 स्थिति के बारे में जानकारी दी और बताया कि SARS-CoV-2 वायरस के कुछ नए वेरिएंट जैसे BA.2.86 (पिरोला) और EG.5 (एरिस) काफी तेजी से फैल रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ईजी.5 (एरिस) 50 से अधिक देशों में फैल चुका है, जबकि वैरिएंट बीए.2.86 (पिरोला) चार देशों में पहुंच गया है।

Corona New Variants : भारत में स्थिति

बैठक में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि जहां वैश्विक स्तर पर पिछले 7 दिनों में कोविड-19 के कुल 2,96,219 नए मामले सामने आए, वहीं भारत, जो वैश्विक आबादी का लगभग 17 प्रतिशत है, में केवल 223 मामले (वैश्विक का 0.075 प्रतिशत) दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पूरे देश में नए कोविड-19 मामलों का दैनिक औसत 50 से नीचे बना हुआ है, और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत से कम रही है। बैठक में भारत में फैले कोरोना के विभिन्न वेरिएंट के जीनोम सीक्वेंसिंग के आंकड़े और एनालिसिस भी पेश किया गया। Also Read : NEWS : पाक स्मगलर और BSF के बीच फायरिंग, 29 kg हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें