शंखनाद INDIA/उत्तराखंड, नैनीताल:नैनीताल हाईकोर्ट में अगले कुछ दिनों तक कामकाज थमा रहना वाला है। बता दें कि हाईकोर्ट एक हफ्ते तक बंद रहेगा। नैनीताल हाईकोर्ट में एक हफ्ते का दशहरा अवकाश घोषित कर दिया गया है। छुट्टी होने की वजह से कोर्ट के कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पाएगी।
छुट्टियों का हिसाब लगाएं तो एक हफ्ते तक हाईकोर्ट में किसी भी तरह का कामकाज नहीं हो सकेगा । 9 अक्टूबर को शनिवार और 10 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रही। हाईकोर्ट कैलेंडर के मुताबिक 11 से 15 अक्टूबर तक के लिए दशहरा अवकाश घोषित कर दिया गया है, लेकिन कामकाज 17 अक्टूबर तक नहीं हो पाएगा।
दरअसल 16 अक्टूबर को शनिवार है, जबकि 17 अक्टूबर को रविवार है। ऐसे में हाईकोर्ट 18 अक्टूबर को खुलेगा। इसके बाद अगले दिन यानि 19 अक्टूबर को भी हाईकोर्ट में छुट्टी रहेगी। इस दौरान हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य निलंबित रहने वाले है।