शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में चारों धाम के कपाट खुलने की तारीखों के ऐलान के बाद अब पांचवा धाम माने जाने वाले हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तारीखों का ऐलान  भी कर दिया गया है| हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे| मंगलवार को हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की थी| इसके बाद ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम से हुई बातचीत के बाद हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोलने का निर्णय लिया गया है| हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से शुरू हो जाएगी| जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है| ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने सीएम को सरोपा भी भेंट की|

बता दें कि हेमकुंड साहिब सिखों के धर्म की आस्था का पवित्र धार्मिक स्थल है| यहां हजारों की तादाद में देश-विदेश से श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए आते हैं| हेमकुंड साबिह चारों तरफ पत्थरीले पहाड़ औऱ बर्फ से ढ़की चोटियों के बीच में स्थित है|