कांग्रेस सेवादल का प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित को बनाया गया है. इस दौरान एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नई प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने विधिवत पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण भी किया गया.

सरकार का विरोध करेगी कांग्रेस सेवादल

इस सम्मान समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, चकराता विधायक प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. हेमा पुरोहित ने कहा कि प्रदेश में जितने भी ज्वलंत मुद्दे हैं, उसको लेकर कांग्रेस सेवादल सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक, विधानसभा बैक डोर भर्ती, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस सेवादल मुखर होगी.

ये हैं प्राथमिकता

इस समारोह में हेमा पुरोहित ने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है, लेकिन संगठन के लोगों को एकजुट रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी. कांग्रेस सेवादल उसी मजबूती के साथ काम करेगा जैसा आजादी के समय में सेवादल ने किया था. हेमा ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस सेवादल की कमेटी भंग है, ऐसे मे जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा बूथ स्तर पर 5-5 सदस्यों की टीम गठित की जाएगी.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें