उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। अगर आप पंचायत चुनावों के दौरान किसी गड़बड़ी के बारे में शिकायत करना चाहते हैं तो इसके लिए आयोजन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।

पंचायत चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नैनीताल जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए एक विशेष शिकायत प्रकोष्ठ (Complaint Cell) स्थापित किया गया है। बता दें कि ये प्रकोष्ठ भीमताल स्थित विकास भवन में बनाया गया है। यहां पर कोई भी नागरिक पंचायत चुनाव से जुड़ी कोई भी समस्या बता सकता है या शिकायत दर्ज करवा सकता है।

ऐसे दर्ज करा सकते हैं शिकायत

पंचायत चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर और ईमेल जारी किया गया है। panchyatelectioncomplaint@gmail.com पर ईमेल कर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जबकि 05942-297308  पर कॉल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।