पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही हाल ही में एक मामला केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर भी जालसाजों ने कई लोगों को लाखों का चूना लगाया। बता दे की लाखों की ठगी के ऐसे ही एक मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है।

एक आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि आरोपी निक्कू कुमार पुत्र शिवकुमार प्रसाद निवासी नवादा, बिहार और उसके अन्य साथी केदारनाथ यात्रा हेली सेवा के नाम पर कई लोगों को चूना लगा चुके हैं। इन्होंने ऑनलाइन हेली सेवा बुक कराने के नाम पर एक शिकायतकर्ता से 1,18,000 रुपये की ठगी की थी।

एसटीएफ ने जांच शुरू की तो पता चला कि धोखाधड़ी के आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। बैंक अकाउंट की डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची। इस मामले में अभियुक्त सेन्टी कुमार उर्फ विकास कुमार समेत अन्य आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। अब स्थानीय पुलिस की मदद से अन्य आरोपी निक्कू कुमार को गिरफ्तार किया गया है

 

देखिए इस घटना पर एसएसपी का क्या कहना है-

उन्होंने बताया कि आरोपी फर्जी साइट तैयार कर फर्जी नंबरों को गूगल पर डालते थे। जो भी लोग गूगल पर केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के लिए नंबर सर्च करते थे, वो आरोपियों के जाल में फंस जाते थे। आरोपी वाई-फाई राउटर को पेड़ पर टांगकर हेली सेवा लेने वाले लोगों को इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से ठगते थे। आपको यह भी बता दें कि धनराशि विभिन्न वॉलेट और खातों में मंगवाई जाती थी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों, धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अनजान कॉलर्स के झांसे में न आएं। सावधान रहे सतर्क रहें।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें