धराली में रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी के धराली में आसमान से बरसी आफत के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। लेकिन सड़कें बाधित होने के कारण एनडीआरएफ की टीमें धराली नहीं पहुंच पा रहीं थी। इसी बीच मौसम थोड़ा साफ होने से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। लोगों को सुरक्षित एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

धराली में हेली रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

उत्तरकाशी में बुधवार दोपहर बाद मौसम थोड़ा साफ हुआ तो हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में जुट गए। गुरूवार सुबह मौसम सही है हेलीकॉप्टर से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 61 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं।

मृतकों की संख्या हुई छह

बता दें कि सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें हेलिकॉप्टर से खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस दौरान दो शव मिले बरामद किए गए हैं। जिसके बाद अब मृतकों की संख्या छह हो गई है। इसके साथ ही हर्षिल में भी रेस्क्यू भी जारी है। यहां मलबे में फंसे 11 जवानों समेत 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक सेना के 10 जवान समेत 20 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।