Uttarakhand Weather Update

उत्तराखंड में 48 घंटों में मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम कड़ी परीक्षा लेने वाला है। आज और कल उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बर्फबारी (Snow) का अनुमान है। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह मुनस्यारी और धारचूला की दारमा और व्यास घाटी में बर्फ़बारी (Snow) हुई। निचले इलाकों में कई जगहों पर हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।

देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में भी कहीं कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज का असर 30 जनवरी तक दिखाई देगा लेकिन आने वाले 48 घंटे काफी भारी पड़ सकते हैं।