मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश (Rain) का अनुमान जताया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश (Rain) और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मुख्य रूप से 25 और 26 जनवरी को बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू -कश्मीर, लद्दाख-गिलगित, बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज और कल तेज बारिश (Rain) और बर्फबारी हो सकती है। वहीँ दिल्ली में आज से 26 जनवरी तक हल्की वर्षा (Rain) होने का अनुमान है।