Weather Update

उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में अगले 24 घंटे में कही कहीं भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Weather) का अनुमान है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार में भी कही कहीं बारिश (Weather) के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है। भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम (Weather) विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही सरकार, शासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार एक बार फिर पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में अगले कहीं कहीं भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी (Weather) हो सकती है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार में भी कही कहीं बारिश (Weather) के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। जिसे देखते हुए अधिकारियों को सावधान रहने की जरूरत है।