uttarakhand weather भारी बारिश

प्रदेश में बीते दो दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश में भारी नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। आज भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश

मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज देहरादून समेत नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का होगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

10 अगस्त कर बारिश का दौर रहेगा जारी

बात करें आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज की तो मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल के मुताबिक 10 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी बारिश संभावना है। इस दौरान खासकर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में भी तेज दौर की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।