देहरादून समेत कई पर्वतीय और मैदानी जिलों में बारिश का दौर जारी है जिससे लोगों को गर्मी से खासा राहत मिली है वही बता देगी अभी गर्मी से लोगों को राहत मिलती रहेगी वह भी आने वाले 4 दिनों में क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आपको बता दें कि आज शनिवार से अगले चार दिनों के दौरान प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने चारधाम समेत अनेक जिलों में बारिश या भारी बारिश होने की आशंका जाहिर की है। 19 जून को गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 20 और 21 जून को कई जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने के साथ कुमाऊं मंडल के जिलों के अनेक स्थानों और गढ़वाल मंडल के जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम गजर्न के साथ बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कें बंद होने, नदी-नालों में पानी बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की है। बारिश के रेट को देखते हुए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की जरूरत है दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को पहाड़ों में सफर करते समय सतर्क रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। अपील की कि यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्री ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग शूज, चलने के लिए छड़ी, टोपी, दस्ताने आदि अपने साथ रखें।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें