kedarnath highway

ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन होने से यहां पर टनों मलबा जमा हो गया है। जिस कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है।

केदारनाथ हाईवे पर भारी भूस्खलन

केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले जवाड़ी बाईपास मार्ग पर भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। इस मार्ग को जल्द से जल्द खोले जाने हेतु रेलवे कम्पनियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बाईपास अवरिद्ध होने पर जानमाल का नुकसान नहीं है।

यात्रियों को दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा

यहां पर मार्ग के खुलने तक तक तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ व केदारघाटी के लिए वाहनों का आवागमन कस्बा रुद्रप्रयाग से बेलनी पुल होते हुए संचालित कराया जा रहा है। इसके  साथ ही केदारनाथ धाम आने वाले यात्री वाहनों को टिहरी-चिरबटिया-मयाली मोटर मार्ग का प्रयोग करने को कहा जा रहा है।