- एनहान्स प्रोडक्टिविटी
रनिंग आपको फिजिकली और मेंटली अलर्ट करने का काम करती है, जो आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करती है। प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए रनिंग एक वन ऑफ द बेस्ट ऑप्शन होता है।
- हेल्दियर मेटाबॉलिज्म
रेगुलर रनिंग से आपका मेटाबॉलिज्म जबरदस्त तेज होता है और इस वजह से आपकी बॉडी में एक्सेसिव फैट डिपॉजिट नहीं हो पाता जो, आपको फिट रहने में हेल्प करता है।
Health Tips
- हार्ट हेल्थ
आजकल हार्ट डिजीज के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। रिसर्च का मानना है कि डेली सिर्फ आधा घंटा रनिंग करने से इन हार्ट डिजीज के रिस्क को कम किया जा सकता है।
- गुड मेंटल हेल्थ
रनिंग से आपकी मेंटल हेल्थ पर काफी बेहतरीन इंपैक्ट पड़ता है। रनिंग आपको मेंटली फिट रखने का काम करती हैं। जो आपको अंदर से खुश रहने में मदद करता है।
- बेटर स्लीप क्वालिटी
अगर आप भी देर रात तक सिर्फ करवटें बदलते रहते हैं, तो आपके लिए रनिंग काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। रनिंग आपकी स्लीप क्वालिटी को बेटर करके आपको एक अच्छी और गहरी नींद आने में मदद करती है।
Read : national Health P:राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति पर चर्चा..क्या हैं इसके मायने