शंखनाद INDIA/ देहरादून 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। बीते दिन प्रदेश में रिकार्ड तोड़ मामले सामने आए है। वहीं अब मरने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। संक्रमण की फैलने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। फिर भी अभी लोग मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के मानकों के अनुपालन में लापरवाही बरत रहे है। विशेषकर दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग इसे लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोरोना संक्रमण से रोकथाम को लेकर जारी मानकों का अनुपालन करने की अपील की है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डाॅ. पंकज कुमार पांडेय ने अपील जारी करते हुए, सभी से कोरोना की रोकथाम के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी  अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए नियमों का अनुपालन करें। घर से बाहर निकलते हुए मास्क पहले और शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच लापरवाही बिल्कुल न की जाए। घर से बाहर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए व्यवस्थाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है।