राजेंद्र शाह की टिप्पणी पर भड़के युवा कार्यकर्ता, बताया उन्हें संघ का एजेंट

देहरादून। देहरादून स्थित उत्तराखंड कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के समर्थक राजेंद्र शाह के साथ भिड़ गए। उन्होंने रावत के लिए अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मथुरा दत्त जोशी ने कहा की घटना निंदनीय है। मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस भवन में दोनों गुटों के समथकों की भीड़ लगी हुई है। युवा कार्यकर्ताओं ने कुछ नेताओं को संघ का दलाल बताते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह खुलकर सतह पर आ रही है। पहले जहां पूर्व सीएम हरीश रावत के एक ट्वीट से उत्तराखंड की सियासत में भूचाल आ गया था। वहीं, अब प्रीतम सिंह गुट के करीबी महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

दरअसल, हरीश रावत के समर्थकों ने शाह पर अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसको लेकर मौके पर गहमागहमी का माहौल बना रहा। छात्रों ने मारपीट के बाद कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और अंदर महामंत्री से लड़ते रहे।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें