शंखनाद. INDIA देहरादून। कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाने का मुद्दा अब तूल पकड़ने लग गया है। छात्र संगठनों के आंदोलन के बाद इस मामले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार को देहरादून के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने मौन व्रत किया। दोनों नेताओं का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है। सरकार इससे उसे नहीं छीन सकती है। कांग्रेस के इस मुद्दे पर फ्रंट फुट में आने का मकसद यूथ के बीच पैंठ बनानी है। कांग्रेस इस मुद्दे को चुनाव तक और गरमाना चाहेगी। छात्रसंघ चुनावों को लेकर कांग्रेस की एंट्री से बीजेपी के रणनीतिकार परेशान हो गए हैं। बीजेपी से ताल्लुक रखने वाले एबीवीपी पहले ही इस मुद्दे पर सरकार को परेशानी में डाले हुए है।