पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:

धर्म नगरी कहे जाने वाले हरिद्वार में कावड़ मेला तो संपन्न हो गया हैलेकिन हरिद्वार पहुंचे करोड़ों कावड़िए हजारों टन का कूड़ा छोड़ गए। बता दे गंगा घाटों के साथ ही तमाम क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़े और प्लास्टिक की पन्नी के ढेर लगे हुए हैं। रोड़ीबेलवाला पंतद्वीप और गंगा किनारे इतनी गंदगी फैली हुई है कि लोगों से देखी नहीं जा रही और दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है।

आपको बता दें कि कावड़ियों के सैलाब की तुलना में शौचालय जैसी सुविधा नहीं थी जिससे कावड़िए रोड़ीबेलवाला, उत्तरी हरिद्वार, पंत द्वीप पार्किंग और बैरागी कैंप समेत गंगा किनारे गंदगी फैला रहे थे हरिद्वार में हर तरफ केवल गंदगी के अलावा कूड़े और प्लास्टिक के ढेर लगे हुए है।

कावड़ मेला संपन्न होने के बाद जब बुधवार को हर की पौड़ी और आसपास के घाटों से करीब 500 मेट्रिक टन कूड़ा एकत्र कर उठाया गया इनमें से पन्नियां खाली बोतले और पुराने कपड़े चप्पल शामिल थे जिसके बाद अब मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है

सफाई अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, नरेश सिंह ,सफाई निरीक्षक श्रीकांत, सफाई निरीक्षक विकास, झाझर सफाई निरीक्षक, सुनील सफाई निरीक्षक विकास चौधरी, समेत कर्मचारी वहां मौजूद रहे। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि गंगा घाटों के बाद बाकी मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि प्रत्येक जोन में 60-60 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है

सफाई अभियान को लेकर डीएम विनय शंकर पांडे का कहना है कि जहां करोड़ों लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं वहां कूड़े का ढेर होना बहुत ही स्वाभाविक है नगर निगम की टीम शहर में साफ सफाई की स्थिति में सुधार के लिए 24 घंटे का काम कर रही है।